रजौली में मनरेगा योजना से बनेगा मिनी खेल स्टेडियम - Sports Stadium from MNREGA

👉

रजौली में मनरेगा योजना से बनेगा मिनी खेल स्टेडियम - Sports Stadium from MNREGA

- 17 लाख रुपए की लागत से जोगियामरण पंचायत के भगवानपुर गांव में बनाया जाएगा


विप्र, रजौली (नवादा)
रजौली प्रखंड मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर जोगियामारण पंचायत के भगवानपुर गांव में स्थित विद्यालय के खेल मैदान में मनरेगा योजना के तहत 17 लाख रुपए की लागत से मिनी खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा।रजौली अनुमंडल का यह पहला मिनी खेल मैदान होगा।पूरी योजना के बारे में जानकारी देते हुए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी ने बताया कि भगवानपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत मिनी खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा।जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति कोड आफ कंडक्ट लागू होने से पहले ही मिल चुका है।काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।इस खेल मैदान में ट्रैक बनाया जाएगा,  बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा।इसमें लगभग 17 लाख रुपए का लागत लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 2 मिनी खेल ग्राउंड का प्रशासनिक स्वीकृति मिली है एक रजौली में और एक वारसलीगंज में मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर पूरी गति से काम कराया जाएगा और गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। मिनी खेल ग्राउंड भगवानपुर गांव में बनने की बात कैसे ही सामने आई है ग्रामीणों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है। खासकर खेल में रुचि रखने वाले उन बच्चों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post