10 क्ठे में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, एसडीपीओ व एसएसबी के नेतृत्व में की गई बड़ी कारवाई

👉

10 क्ठे में लगे अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, एसडीपीओ व एसएसबी के नेतृत्व में की गई बड़ी कारवाई



विप्र.
 विकास सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भानेखाप के जंगल में सोमवार को एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान और जिला पुलिस बल के सहयोग से करीब 10 कट्ठा में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि सूचना तंत्र के द्वारा जानकारी मिली थी कि जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।जिसमें रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवानों को भी शामिल किया गया था।ऑपरेशन में 10 कट्ठा जमीन में लगे कच्ची अफीम की खेती को ध्वस्त किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि रात्रि को ही स्थल चिन्हित किया गया था।उसके बाद अफीम की खेती विनष्ट किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि अफीम की खेती लगभग तैयार हो चुका था।सटीक सूचना के आकलन के बाद उक्त कार्यवाई में 10 कट्ठा जमीन में लगे अफीम की फसल को दंडाधिकारी के सामने विनष्ट किया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।छापेमारी के दौरान को सीओ मोहमंद बुखरान मजहरी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------------------------

पहले भी की गई अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई


इससे पूर्व भी विगत दो वर्षों में तीन बार पुलिस कार्रवाई कर इसी स्थान के आसपास अफीम की खेती को विनष्ट किया गया था।सुदूरवर्ती क्षेत्र के कारण बार-बार पुलिस कार्रवाई के बाद भी अफीम का कारोबार फल-फूल रहा है।दरअसल बीते वर्ष 2023 के 4 फरवरी को परतौनिया गांव में तीन एकड़ में रहे अफीम को विनष्ट किया गया था।वहीं मौके से 20 किलोग्राम हरा अफीम एवं एक रायफल बरामद किया गया था।वहीं 26 फरवरी को परतौनिया एवं चरघरवा गांव के समीप 3.5 एकड़ में फैले अफीम की खेती को विनष्ट किया गया था।वहीं वर्ष 2022 के 13 मार्च को लगभग सवा एकड़ में रहे अफीम को विनष्ट किया गया था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post