डीएम व एसपी,डीडीसी व मुखिया ने दीप प्रज्जवलित कर जन-संवाद कार्यक्रम का कियाा उद्घाटन - Jan Samvad

👉

डीएम व एसपी,डीडीसी व मुखिया ने दीप प्रज्जवलित कर जन-संवाद कार्यक्रम का कियाा उद्घाटन - Jan Samvad


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड अर्न्तगत पेश पंचायत के पेश गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार को जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पेश पंचायत की मुखिया शशि भूषण कुमार उर्फ वेणु यादव व मंच संचालन सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने किया।आयोजित कार्यक्रम में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल,उपविकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र, बीडीओ रंजीत कुमार तथा प्रशिक्षु बीडीओ धर्मराज कुमार समेत जिले व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।कार्यक्रम के पूर्व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जनसंख्या नियंत्रण व सरकारी योजनाओं को गीत व नाटक के माध्यम से लोगों जागरूक किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा,आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास समेत 21 विभाग का स्टॉल लगाया गया था, जहां लोगों ने अपनी समस्या से सम्बन्धित आवेदन पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान कई लाभुकों का मामला ऑन स्पॉट समाधान हुआ। 

मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया।

कहा गया कि आवास योजना का स्वरूप बदला है। योजनाओं की जानकारी नहीं रहने से लोगों को सही तरीके से लाभ नहीं मिल पाता है। कोई भी समस्या विभागीय स्तर पर निपटाया जाता है।एसपी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना होती है, तो बेहिचक डायल 112 पर कॉल कर सूचना दे, ताकि पुलिस आपको मदद कर सके।प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क है,जहां महिलाओं को कोई भी परेशानी है,तो आवेदन दे सकते है।थाना में मामला दर्ज होने पर निःशुल्क आवेदन का छायाप्रति प्राप्त कर सकते हैं।पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।  उपविकास आयुक्त ने मनरेगा, स्वच्छता तथा आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दिया। कहा गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आप तक पहुंच रहा है, आप योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।सदर एसडीओ ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करें, मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा रहा है, युवा मतदाताओं का नामांकन जोड़े। 18 वर्ष की आयु पूरी होने वाले युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ने का कार्य करे।वहीं 18 वर्ष पूरी करने वाले अविवाहित बेटी व नवविवाहित बहु का नाम भी मतदाता सूची आवश्यक रूप से जोड़ना है।इसके अलावा जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने विभाग का क्रिया कलापों की विषय में अपनी बात को साझा किया।पंचायत में सोलर लाइट लगाने के साथ नारदीगंज में अनुसूचित जातियों के लिए छात्रावास निर्माण कराने का कार्य किया जाएगा।कहा गया कि नारदीगंज प्रखंड में हंडिया गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है। वहीं मसौढा व परमा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है, शेष आठ पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया है।इस दौरान उपस्थित लोगों से भी समस्या को  सुना गया और निष्पादित भी किया गया। राशनकार्ड में नाम जोड़ने, नया राशन कार्ड बनाने, आवास तथा पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए लाभुकों की भीड़ काउंटर पर लगी रही। मौके पर मुखिया ने पेश गांव में समस्या से सम्बंधित आवेदन डीएम को देकर समाधान करने का अनुरोध किया, जिसमे पंचायत सरकार भवन निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र, इंटर कन्या विद्यालय, जल मीनार, पशु चिकित्सालय तथा विजय नगर गांव में प्राथमिक विद्यालय की मांग शामिल है।धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक सुरक्षा निदेशक सह नारदीगंज प्रभारी अपर्णा झा ने किया।मौके पर सीडीपीओ मंजू कुमारी,बीएओ शशि भूषण झा,एमओ रवि रंजन कुमार, बीईओ महेष्वर रविदास,पंचायत सचिव शिवनन्दन प्रसाद यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार तथाकृषि समन्वयक रुंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post