पत्रकारों की सुरक्षा पर कठोर कानून लागू करने की है जरूरत-पंकज

👉

पत्रकारों की सुरक्षा पर कठोर कानून लागू करने की है जरूरत-पंकज


विप्र.
संवाददाता

-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर  वजीरगंज क़े  पत्रकारों क़ो किया गय़ा सम्मानित

वजीरगंज (गया) राष्ट्रीय प्रेस दिवस क़े अवसर  पर गुरुवार क़ो किड्स केयर प्ले स्कूल क़े निदेशक पंकज कुमार संजय क़े द्वारा  वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र क़े सभी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया क़े पत्रकारों क़े सम्मान में  विद्यालय परिसर एक समारोह का आयोजन कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गय़ा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय निदेशक पंकज कुमार  संजय  ने समस्त कलमकारों क़ो पुष्पगुच्छ एवं उपहार  देकर सम्मानित कर किया गय़ा। इस मौके  अपना विचार व्यक्त करते हुए पंकज कुमार संजय ने क़हा क़ि पत्रकार समाज का आईना होता है़। लेकिन लोकतंत्र क़े चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार क़ी सुरक्षा किसी भी दृष्टिकोण से आज ठीक नहीं है़।उन्होने क़हा  कलम क़े सिपाहियों पर हमला, मारपीट एवं हत्या जैसी घटनाओं पर सरकार बेपरवाह साबित हो रही है़। इनकी सुरक्षा पर  कठोर कानून लागू करने क़ी आवश्यकता है़।

   इस मौके पर वजीरगंज प्रखंड क़े पत्रकार रविभूषण सिन्हा,अमरेन्द्र कुमार, प्रभाकर कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, शशि कुमार,ललन कुमार , समाजसेवी संजय कुमार एवं मांगो सिंह,संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post