दुबहल पंचायत में जन-संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को दिए गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

👉

दुबहल पंचायत में जन-संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को दिए गई सरकारी योजनाओं की जानकारी


विप्र.
संवाददाता

जनसंवाद में ग्रामीण नहीं उठाया नल जल योजना और राशन कार्ड से संबंधित मुद्दा

इमामगंज (गया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबहल में गुरुवार को जिलाधिकारी के प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम के तहत

बड़का कराशन उच्च विद्यालय में मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ शेरघाटी एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह, इमामगंज एसडीपीओ अमित सीओ शिव शंकर कुमार, मुखिया गीता देवी सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान दर्जनों लाभार्थियों के बीच एसडीओ अनुग्रह राशनकार्ड का वितरण किया। इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है क्योंकि बहुत ऐसी योजनाएं हैं जिसके बारे में जनता को पता नहीं है। बिहार सरकार के निर्देश में चल रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी उद्देश्य पूरे बिहार में सरकार के निर्देश पर जन संवाद कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। प्रखंड में प्रखंड पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा लोगों से सीधा संवाद लोगों से किया जा रहा है। इसी कड़ी में इमामगंज प्रखंड के दुबहल पंचायत में इस जनस्वाद कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या से पदाधिकारीयों को अवगत कराया है। अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पंचायत में राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पेयजल योजना संबंधित अन्य समस्या है। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त कर लिया गया है। इसके बाद जांच उपरांत कार्रवाई किया जाएगा। वहीं इस दौरान वार्ड नंबर 6 में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से बात रखी, वहीं कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा शौचालय सड़क सहित अन्य समस्या को लेकर सीधे अधिकारी के सामने आवाज बुलंद किया। इस दौरान संवाद कार्यक्रम में अंचलाधिकारी रविशंकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, मुखिया पति राजदेव राम के साथ साथ सभी विभाग के अधिकारीयों ने 

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर योजनाओं की जानकारी दी और कैसे उसका लाभ उठा सकते हैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक संवाद किया। इस मौके पर कराशन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नईम खान, शिक्षक हेमंत कुमार सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post