वजीरगंज नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद ने नहीं किया हस्ताक्षर - Baithak!

👉

वजीरगंज नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद ने नहीं किया हस्ताक्षर - Baithak!


विप्र।संवाददाता

वजीरगंज (गया) नवगठित नगर पंचायत आज भी नया है, थोड़ा बहुत साफ -सफाई को छोड़ दें तो क्षेत्र नक्शे और हकिकत में बिल्कुल सामान है।वजीरगंज नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक तो होती है और सशक्त कमीटी की बैठक भी होती है, जिनमें कई बड़े- बड़े निर्णय लिये जाते हैं, लेकिन जनता के बिच कोई विकास का कार्य नहीं दिखता जिससे आम लोगों में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक बार फिर सामान्य बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें साफ - सफाई  एवं अन्य मामलों को लेकर आधे घंटे से उपर शोर - शराबा मचता रहा, स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस - प्रसाशन को बुलाना पड़ा। कुछ देर तो सबकुछ ठीक रहा तथा शिड्यूल के अनुसार बैठक चली तथा कई योजनाओं को कलमबंद भी किया गया। बाद में फिर हंगामा मचने लगा जिसके बाद जैसे - तैसे कार्रवाई करते हुए बैठक समाप्त कर दिया गया। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने उपस्थिति के लिये अपना हस्ताक्षर बना दिया, लेकिन मुख्य वार्ड पार्षद बालदेव दास ने हस्ताक्षर नहीं किया।

इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ0 अनुपा कुमारी से फोन पर पूछा गया, तब का0पदा0 ने कहा कि पूर्व के बैठक में भी उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किये थे, इस बार वे कार्रवाई पंजी को अपने घर ले जाकर हस्ताक्षर करने की बात कह हस्ताक्षर नहीं बनाये। किसी कानुन में कार्यालय के बाहर किसी कार्रवाई पंजी को ले जाकर उसपर छेड़ - छाड़ की अनुमति नहीं देता, अगर वे कार्यालय में बाद में भी आकर हस्ताक्षर करेंगे तो कोई बात नहीं योजनाएं क्रियान्वित की जा सकेंगी। लोगों की मानें तो वजीरगंज नगर पंचायत एक कम पढ़े - लिखे और उम्रदराज व्यक्ति के हांथ में है, जिसके कारण अभी तक कोई विकास का कार्य पटरी पर नहीं आ पाया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post