जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंधन समिति का बैठक हुआ सम्पन्न - Prabandhan Samiti

👉

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंधन समिति का बैठक हुआ सम्पन्न - Prabandhan Samiti

- विद्यालय के विकास के लिए किए जाएंगे विशेष कार्य:-एसडीओ

विप्र संवाददाता


शेरघाटी (गया)
शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय 2 के प्रांगण में मंगलवार को प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित किया गया।जिसका मुख्य अतिथि शेरघाटी एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह के अलावे अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरपी सिंह,शेरघाटी विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह,टीचर ट्रेनिंग स्कूल प्राचार्या हेमा कुमारी,भवन निर्माण विभाग के अधिकारी अभिनाश कुमार के अलावा दो अभिवावक भी शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।द्वीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान गाते हुए अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक व सहायक प्रधानाध्यापक नित्यानंद मिश्रा ने करते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।उन्हें विद्यालय की विशेषता के बारे में विस्तृत जानकारियां भी प्राप्त करवाई। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसके सिन्हा ने विद्यालय के विशेष उपलब्धियां के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी दी।साथ ही विद्यालय में होने वाले  पठन-पाठन से संबंधित बारे में विशेष जानकारियां दी गई।साथ ही साथ विद्यालय के समस्याओ बारे में भी उन्होंने अतिथियों को अवगत कराया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों के लिए अलग व्यवस्था तो छात्राओ के लिए अलग अलग यवस्था बनाया गया है।

इसके लिए सभी छात्र रूटिंग के अनुसार विद्यालय में अनुसासन का पूर्ण पालन करते हुए कार्य करते है।

उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं अच्छे-अच्छे पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर परचम लहरा रहे हैं।हमसब लोगों का यही कामना है,कि यहां के बच्चे बेहतर नौकरियां प्राप्त करें और विद्यालय का भी नाम रोशन करें।जबकि अस्पताल उपाधीक्षक से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि विद्यालय में होने वाले समय-समय पर चिकित्सालय इलाज भी दिया जाए और चिकित्सीय परामर्श भी दिया जाए जिससे बच्चे का उत्साह वर्धन हो सके।शेरघाटी एसडीओ ने कहा कि विद्यालय के हर सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा।विद्यालय में बेहतर व्यवस्था करने के लिए कार्य किए जाएंगे साथ-साथ पढ़ाई लिखाई के अलावे अन्य सुविधाए और वेहतर किये जायेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post