डीएम ने जनता दरबार में कई आवेदनों का आन स्पाॅट निष्पादन - Janta Darbar!

👉

डीएम ने जनता दरबार में कई आवेदनों का आन स्पाॅट निष्पादन - Janta Darbar!


नवादा से रवीन्द्र नाथ भैया की रिपोर्ट 

नवादा आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। 

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से स्वयं समस्याओं बड़े धैर्य से सुने और उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया ।

जनता दरबार में थाना-रोह, साकिन-रतोई के वसंती देवी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदेश कर दिलाने के संबंध में आवेदन दी। अंचल-कौआकोल, पंचायत-छनैल की दलित महिला शकुन्तला देवी ने जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञपित पुनर्जीवित करने के संबंध में आवेदन दिया। थाना-वारिसलीगंज, ग्राम व पो0-राजापुर सौर के विनोद कुमार प्रेम ने वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत सौर पंचायत में बिना कार्यकारणी बैठक कराये लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रवेक्षक के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। थाना-नारदीगंज, साकिन-दरियापुर के ग्रामीण जनता टिंकु कुमार, रणजीत कुमार एवं अन्य ने आशा कार्यकर्ता के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-काषीचक, ग्राम पंचायत-बिरगावां के कुसुम देवी ने इंदिरा आवास अधुरा निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रशांत रमानियां वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post