राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने मरहूम मां की वर्षी पर मां -पिता के कब्र पर की चादर पोशी , मांगी दुआ - Chadar Poshi

👉

राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने मरहूम मां की वर्षी पर मां -पिता के कब्र पर की चादर पोशी , मांगी दुआ - Chadar Poshi

- गरीबों को कराया भोजन


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार  के गोविंदपुर डीह पर बिहार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन ने अपनी मरहूम मां की 7 वीं वर्षी पर अपने भाई वहन तथा रिश्तेदारों के साथ अपने निवास स्थान गोविंदपुर डीह के  कब्रिस्तान पहुंच कर अपनी मरहूम मां संजीदा खातुन एवं पिता मरहूम सहुद आलम की कब्र पर चादर पोशी किया और अपने भाई वहन व रिश्तेदार के साथ नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी।

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातून ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी मरहूम मां संजीदा खातुन की वर्षी पर मां मरहूम संजीदा खातुन एवं पिता मरहूम सहुद आलम की कब्र पर चादर पोशी किया और मौलाना से फातिया कराया गया‌।उसके बाद नमाज अदा किया गया। इसके पूर्व मौलानाओं को फूल व चादर देकर सम्मानित किया। 


इसके तत्काल बाद गरीबों व बच्चों को भोजन कराया गया। ऐसा करने से उनके मां- पिता के आत्मा को शांति मिलती तो उन्हें आत्मिक संतोष। 

मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम व हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post