प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं, ग्रामीण परिवेश के दस छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता में मारी बाजी

👉

प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं, ग्रामीण परिवेश के दस छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता में मारी बाजी


विप्र.
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) शिक्षा बड़े नगरों की बपौती नहीं हो सकती। बशर्ते कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेहनत करने वाला शिक्षक हो। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बशर्ते उसे तराशने वाला हो। इसे सत्य कर दिखाया है जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव में संचालित निजी तेज क्लासेज कंसेप्ट विद्यालय के शिक्षकों ने। 

विद्यालय के दर्जन भर ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़ने वाले छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। इनमें से दस छात्रों सागर सुमन,मनीष कुमार, आलोक राज, इशांत गुप्ता,रविकान्त कुमार, अमीत कुमार,रौशन कुमार आदि ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय व शिक्षकों के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया है। 

ऐसा करने वाला जिले के ग्रामीण परिवेश का पहला विद्यालय है। ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों में भारी खुशी देखी जा रही है। प्रगतिशील किसान बलराम यादव, श्याम सुंदर प्रसाद, बृजनन्दन प्रसाद, विजय प्रसाद आदि ने सफलता के लिए संचालक, प्राचार्य व शिक्षकों को बधाई देते हुए सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post