केंदुआ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

👉

केंदुआ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर के केंदुआ में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

आयोजनकर्ता वार्ड 1 के पार्षद पति कुंदन सिंह ने बताया कि शहर के बीच में इतने बड़े स्तर का भागवत कथा का पहली बार आयोजन हो रहा है। उन्होंने आम लोगों के साथ विशेष रूप से महिलाओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है और जीवन में शांति बनी रहती है। 

यजमान के रूप में वार्ड 1 की पार्षद अनीता देवी द्वारा सपरिवार श्रीमद्भागवत कथा श्रवण किया जा रहा है

केंदुआ गांव में भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम 17 मार्च दिन रविवार से शुरू हुआ एवं समापन व पूर्णाहुति 23 मार्च शनिवार संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होना है। 

कथा व्यास के रूप में वृंदावन से पधारे व्यास देवकी नन्दन भारद्वाज जी

जी महाराज द्वारा कथा सुनाई जाएगी।

वृंदावन से पधारे व्यास देवकी नन्दन भारद्वाज जी

जी महाराज ने बताया कि प्रत्येक दशा में भगवान की कृपा का दर्शन करना, प्रारब्ध को अच्छी तरह से भोगना क्योंकि प्रारंभ ही किए गए कर्मों का फल होता है, हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल मिलता है और जिस तरह का कर्म करेंगे उसी तरह से भविष्य में उसका फल प्राप्त होगा । 

उन्होंने कहा भगवान को प्रतिदिन प्रणाम करना जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए हितकर है। 

भागवत शब्द इतना गूढ़ और रहस्यमयी शब्द है कि इसके उच्चारण मात्र से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का स्मरण हो जाता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post