महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रही पुलिस

👉

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रही पुलिस



विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) प्रखंड में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भूत भावन भगवान शिव की पूजा अर्चना व अभिषेक को लेकर मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखकर विभिन्न शिवालयों मंदिरों व यत्र तत्र स्थापित शिव चबूतरों पर आस्था पूर्वक भगवान शिव की पूजा आराधना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। उसके बाद अक्षत चंदन बिल्वपत्र आदि से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल का वरदान मांगा। प्रात: काल से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे शिव महिमा व भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं महाशिवरात्रि को ले इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने अपने दलबल के साथ नेहुटा पहाड़ी, रानीगंज, पेशेवा, इमामगंज, झरहा पथरा, जमुना सहित अन्य मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को विशेष गस्ती अभियान चलाया। इस दौरान अमित कुमार ने भी भगवान शिव के चरणों में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की विभिन्न मंदिरों में विशेष गस्ती अभियान चला कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है और लोगों कई दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके साथी बिहार झारखंड से सट्टे इलाका में भी विशेष व्यक्ति अभियान चलाई गई है ताकि असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर निकेल कहा जा सके और उनके वैसे लोगों के प्रति कार्रवाई किया जा सके, वहीं इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश भी दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post