महाशिवरात्रि को लेकर शिवलयों में जुटी पूजा अर्चना के लिए भीड़

👉

महाशिवरात्रि को लेकर शिवलयों में जुटी पूजा अर्चना के लिए भीड़


विप्र.
संवाददाता

शेरघाटी (गया) महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को तीन शिवालय शिव मंदिर में पूजा अर्चना व अभिषेक को लेकर मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वही  बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखकर शहर के विभिन्न शिवालयों मंदिरों व यत्र तत्र स्थापित शिव मंदिरों में आस्था पूर्वक भगवान शिव की पूजा आराधना की।इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया. उसके बाद अक्षत चंदन बिल्वपत्र आदि से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल का वरदान मांगा।महाशिवरात्रि को लेकर प्रात: काल से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे शिव महिमा व भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव व मां पार्वती का विवाह हुआ था।इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि को ले कर शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में शिव आस्था कि बयार बहती रही।वातावरण भक्तिमय रहा. वहीं महाशिवरात्रि को ले शेरघाटी शहर के विभिन्न स्थानों पर मेला का आयोजन हुआ।इसमें पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद खरीददारी की।इसी तरह शहर के तीन शिवाला,एक शिवाला,ठाकुर रूक्मिणी मंदिर, बीटी बीघा ठाकुरबाड़ी, थाना परिसर शिवल,जेल परिसर, बेलडीह,नवादा अफजलपुर आदि स्थानों पर अवस्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने बाबा भोले नाथ के दर्शन पूजा अर्चना कर अपने मनोरथों को मांगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post