लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन

👉

लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दो विधानसभा क्षेत्र वारिसलीगंज-239, एवं नवादा-237 में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को लेकर तेज गति से प्रशासनिक तैयारियां जारी है। बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को उन्होंने बताया कि निर्वाचन अन्तर्गत प्रखंड में बनाये गए सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी  ने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी को क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के रूट से भली भांति परिचित होना है। विगत चुनाव का इतिहास में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्व की जानकारी लेना है और इसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना होता है ताकि  विधिसम्मत  कार्रवाई की जा सके।

सर्वप्रथम वारिसलीगंज-239 विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक वारिसलीगंज प्रखंड के सभागार में किया गया। इसके उपरांत नवादा-237 विधान सभा अन्तर्गत डीआरसीसी सभागार में बैठक आयोजित की गयी। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।  सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट, मॉक पोल और पोस्टल बैलेट के बारे में बताया। नवादा विधान सभा में कुल सेक्टर की संख्या 43 एवं वारिसलीगंज विधान सभा में 48 सेक्टर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी कम प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाएं और वोट देने का महत्व के बारे में बताएं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का सत्यापन दो दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चुनाव से संबंधी कई अन्य बिन्दुओं की जानकारी सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई। कई बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण कार्य करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही सभी सेक्टर को मतदान के पूर्व सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील एवं अति संवेदशनशील बूथों का पूर्ण ब्योरा तैयार किया जा सके। 

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित सेक्टर पदाधिकारी के लिए कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गए वैलनेरवल मैपिंग-01 रिपोर्ट के आधार पर वैलनेरवल मैपिंग -02 एवं वैलनेरवल मैपिंग -03 के रिपोर्ट की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी के कार्याें और दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन हेतु सेक्टर पदाधिकारी उत्तरदायी होते हैं। 

 इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता , अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रमोद कुमार भूमि सुधार उपसमार्त्ता रजौली, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता, के साथ-साथ सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post