टीआरई परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने दिया निर्देश

👉

टीआरई परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने दिया निर्देश



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टीआरई-3.0) को लेकर आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में सभी केन्द्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया। 

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थी एडमिड कार्ड लेकर प्रवेश करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष मे मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ, बाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी, व्हाईटनर, ईरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड एवं पेन के अलावा अन्य कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। फ्रिस्किंग कार्य स्टैटिक दंडाधिकारी के द्वारा प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा हॉल में वीक्षक के द्वारा किया जायेगा। 

परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन वर्षोंे के लिए आयोग के परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी साथ ही अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा। विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, जैमर आदि की व्यवस्था की गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टीआरई-3.0) दिनांक 15.03.2024 (शुक्रवार) कोे दो पालियों में (प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः30 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक) सम्पन्न करायी जायेगी। प्रथम पाली में 18 एवं द्वितीय पाली में 09 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। 

परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। दोनों पालियों में जोनल सह गश्ती दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। 

परीक्षा के सफल आयोजन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु समाहरणालय  परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में संजय कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था किया गया है। 15.03.2024 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालयरहेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, फ्रिस्किंग कर्मी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 06ः30 बजे पूर्वा0 में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी सह गश्तीदल दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। 

परीक्षा केन्द्रों, लॉज, कोचिंग संस्थानों इत्यादि के आस-पास की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post