पकरीबरांवा के 12 अपराधियों पर लगा सीसीए

👉

पकरीबरांवा के 12 अपराधियों पर लगा सीसीए


विप्र.
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया)  आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। 

नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है:- 

(1) अशोक महतो, पिता-हरी महतो, ग्राम-बढ़ौना, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा 

(2) धर्मजीत रविदास, पिता-धनेश्वर मोची, साकिन-रविदास टोला, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा 

(3) पंकज कुमार, पिता-गणेश यादव, साकिन-भलुआ, पो0-बुधौली, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा 

(4) श्यामशरण उर्फ रामरतन यादव, पिता-बलेश्वर यादव, साकिन-गोपालपुर, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा, 

(5) रंजय सिंह, पिता-नुनू लाल सिंह, साकिन-असमां, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा,

 (6) सुजीत कुमार, पिता-राजकुमार सिंह, साकिन-डोला, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा,

 (7) कुन्दन कुमार उर्फ युगल सिंह, पिता-सियाराम सिंह, साकिन-केसोरी, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा, 

(8) शिवकुमार रविदास, पिता-हरी प्रसाद, साकिन-भलुआ, थाना-पकरीबराावं, जिला-नवादा, 

(9) रंजीत यादव, पिता-चरित्र यादव, साकिन-गॉधीनगर, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा 

(10) विपिन सिंह, पिता-सीताराम सिंह, साकिन-धेवधा, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा 

(11) गुड्डू यादव, पिता-राजो यादव, साकिन-हसनगंज, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा

 (12) प्रमोद कुमार, पिता-परमेश्वर यादव, साकिन-पूर्वी टोला, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा। अब तक कुल 12 अपराधकर्मियों पर सी.सी.ए. की कार्रवाई की जा चुकी है। 

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post