वजीरगंज में मनी पूर्व प्रधानाध्यापक की 8 वीं पुण्यतिथि

👉

वजीरगंज में मनी पूर्व प्रधानाध्यापक की 8 वीं पुण्यतिथि


विप्र।संवाददाता

वजीरगंज (गया) सत्यवंती उच्च विद्यालय कारिसोवा परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानाध्यापक सह लेखक व मगही कवि स्व0 रामनाथ सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि एक समारोह आयोजित कर मनाई गई। सबसे पहले सभी आगंतुकों एवं छात्र - छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए नमन किया। समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्या डॉ0 पिंकी कुमारी ने कहा कि बिना गुरू का ज्ञान नहीं मिलता, हम अनुशासन में रहकर ही अपने गुरू से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। वहीं पंकज कुमार ने कहा कि स्व0 रामनाथ सिंह ने समाज के बिच शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया है, आज हम विज्ञान को जानने में कम और उसके गिरफ्त में ज्यादा होते चले जा रहे हैं। एक दिन पूर्व कुछ समय के लिये फेसबुक लॉग आउट हो गया तो पूरी दुनियां में शोर मच गया, लेकिन इतना प्रदुषण और उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बात करने तथा उसके निराकरण के लिये कोई सोचने को तैयार नहीं है, हलांकि उसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि इस बार जो विद्यार्थी स्कूल टॉप होगा उसे मैं अपने निजी कोष से टैब दुंगा, आप सभी बच्चे रामनाथ बाबु के बताये रास्ते पर चलकर शिक्षा ग्रहण करें तो सफल जरूर होंगे। समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि वे सरकारी कर्मी नहीं बल्कि वे जन्मजात शिक्षक थे। उन्होंने विपरित परिस्थितियों में भी सत्यवंति विद्यालय में शिक्षा का प्रसार किया एवं दर्जनों फलदार पौधे लगाये, जिसका फल अभी तक प्राप्त हो रहा है, चाहे वह इस विद्यालय के जमीन पर हो या समाज के बिच मनुष्य के रूप में। वे एक अच्छे शिक्षक तो थे, लेकिन वे मगही कवि और लेखक भी थे, जिनकी कई पुस्तकें भी छपी हैं। उनके अनुसार पढ़ाने से पहले विद्यार्थियों के आस - पास शैक्षणिक वातावरण बनाना जरूरी है, चाहे बच्चे विद्यालय में हों या अपने घर पर। पढ़ाई पर जितना भी रूपया या परिश्रम खर्च हो शैक्षणिक वातावरण के बिना सब व्यर्थ है। उन्होंने अपने जीवन में कई शिक्षक व ग्रामिण सहित बच्चों को संघर्ष कर सही रास्ते पर लाने का कार्य किया है, जिसमें स्थानीय समाजसेवियों का सहयोग भी उन्हें मिलता रहा।मौके पर समारोह को आयोजक सदस्य सह पंसस आनंद मिलींद,कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमरिश कुमार, नपं0 मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमर शंकर, शिक्षक संजित कुमार, बच्चु शर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post