डीएम ने किया कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन - Krishi Mela

👉

डीएम ने किया कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन - Krishi Mela


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया) के प्रांगण में आत्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आषुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला दिनांक 06 एवं 07 मार्च, 2024 को दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। किसान मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी माँच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, मत्स्य विभागीय स्टाॅल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शनी लगाया गया। 

जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टाॅल का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में प्रगतिशील कृषक सदानन्द कुमार के द्वारा तैयार किये गये केंचुआ खाद, जीवित केंचुआ का प्रदर्शन एवं अपने खेत में इसी केंचुआ खाद से उगाये फल, सब्जी का प्रदर्शनी लगाया गया। आगन्तुक कृषक भी इनसे केंचुआ खाद के उत्पादन की विधि की जानकारी प्राप्त किये। साथ ही मेला मे निशा कुमारी, प्रगतिशील महिला    कृषक द्वारा मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार का स्टाॅल लगाया गया तथा सदर की महिला किसान दयावन्ती देवी ने 30 कि0ग्रा0 से भी अधिक वजन का कोहड़ा प्रदर्शनी में लगाया । सिरदला के कृषक पप्पू कुमार ने 6 फीट का कद्दू एवं 2.5 फीट का बड़ा मूली प्रदर्शनी में लगाया । मेसकौर के कृषक संजीव कुमार ने शिमला मिर्च की आकर्षक रंग एवं साइज का शिमला मिर्च मेला में बेहद आकर्षक रहा एवं सरकार से जी0आई0 टैग प्राप्त हिसुआ का मगही पान स्टाॅल लगाया गया। किसान मेला में लगे विभागीय स्टाॅल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाॅल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का क्रय किया। 

मेला में आगन्तुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालनध्प्रयोगध्उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्शन देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक रविकान्त चैबे एवं  अगन्द कुमार ने गरमा फसलों की खेती की तकनीक एवं ड्रोन के बारे में विषेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। 

मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया। मेला में उप परियोजना निदेषक, आत्मा, नवादा श्री अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिककारी श्री कुन्दन किषोर आर्य, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, श्री अषोक कुमार, अनुमण्डल कृषि रजौली डा0 अविनाष कुमार, सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम उपस्थित रहें। मंच का संचालन सुरेन्द्र पाल, कृषि समन्वयक एवं मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक कर रहे थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post