पीएम विश्वकर्मा योजना की हुई समीक्षा VISHVKARMA YOJNA

👉

पीएम विश्वकर्मा योजना की हुई समीक्षा VISHVKARMA YOJNA


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नवीन कुमार पांडेय एसडीसी बैंकिंग-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 182 में से 160 ग्राम पंचायतों का पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग किया गया। अब तक कुल 4800 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ज्ञात है कि पी एम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 चिन्हित कैटेगरी के योग्य लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इन आवेदनों के प्रथम स्टेज के वेरिफिकेशन के लिए सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों को पोर्टल पर ऑनबोर्ड किया जाना था। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी भी 22 ग्राम पंचायतों को ऑनबोर्ड नहीं किया गया है जिसमे सिउर, छनौन, मोरवां (रोह प्रखंड), उपरडीह (सिरदला प्रखंड), नेनौरा, ढोढ़ा, ओढ़ो (नारदीगंज प्रखंड), जमुआवा पटवासराय (नवादा प्रखंड), ठेरा, दोसुत (वारसलीगंज प्रखंड), बीसीयाईत (मेसकौर) कबला (पकरीबरावां प्रखंड), हदसा (हिसुआ प्रखंड) इत्यादि शामिल है। सीएससी के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अविलंब ऑनबोर्डिंग कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही, वर्तमान में कुल विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कुल 4800 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनका ग्राम पंचायत के माध्यम से सत्यापन करते हुए सेकेंड फेज में अग्रसारित किया जाना है। वेरिफिकेशन सेकेंड फेज वेरिफिकेशन डिस्ट्रिक इंप्लीमेंटेशन कमिटी द्वारा किया जाना है।

मिशन मोड में निम्नलिखित 10 पंचायतों में कुल 618 आवेदनों के संदर्भ में सभी संबंधित मुखिया द्वारा जिला उद्योग केंद्र  एवं सीएससी के सहयोग से वेरिफाई एवं अग्रसारित किया गया। साथ ही, प्रखंड वार प्राप्त आवेदन के सेकेंड फेज वेरिफिकेशन के लिए कैंप मोड में कार्य किया जायेगा।

भीखमपुर पंचायत (रोह) - 83, मढरा पंचायत  (रोह) - 42, लालपुर पंचायत (कौआकोल) - 53, नारदीगंज पंचायत (नारदीगंज) -45, खतांगी पंचायत (सिरदला) - 53, खनपुरा पंचायत(सिरदला) - 50, नरहट पंचायत (नरहट) - 138, ढोढा पंचायत (पकरीबरावां) - 50, परतोकरहरी (अकबरपुर) - 43, चितरकोली (रजौली) -61

सेकेंड फेज स्टेज जांच की प्रक्रिया दो स्तर पर की जानी है। प्रथम स्तर पर आवेदक का डेस्क वेरिफिकेशन करना है जिसमे न्यूनतम 18 वर्ष की आयु चेक करना है। द्वितीय स्तर पर आवेदक का फील्ड वेरिफिकेशन किया जाना है जिसमे एड्रेस, ट्रेड, आवेदक या उसके परिवार के कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है इत्यादि वेरिफाई किया जायेगा। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को ‘विश्वकर्मा’ के रूप में मान्यता दी जाएगी और उन्हें योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाया जाएगा। साथ ही, उनके कौशलों को निखारने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। उनकी क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा। साथ ही, इच्छुक लाभार्थियों को बिना किसी सिक्युरिटी के ऋण और ब्याज छूट के साथ ऋण प्रदान करने का प्रावधान होगा। इनमे से किसी एक केटेगरी मे होना चाहिए रूह बढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार/पत्थर तराशने वाला/पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी निर्माता/टोकरी वेवर/चटाई निर्माता/कॉयर बुनकर/झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला निर्माता (मालाकार), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माता।

बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र, सीएससी के जिला समन्वयक एवं सभी संबंधित मुखिया उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post