आधा अधुरा सड़क मरम्मत दे रहा हादसे को आमंत्रण, आये दिन मोटरसाइकिल व टोटो हो रहे शिकार

👉

आधा अधुरा सड़क मरम्मत दे रहा हादसे को आमंत्रण, आये दिन मोटरसाइकिल व टोटो हो रहे शिकार


विप्र. 
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

- हिसुआ, तुंगी और नारदीगंज बाजार से गुजरे एन एच सड़क को फोरलेन तक कराना था मरम्मत

आधा अधुरा सड़क निर्माण हादसे को आमंत्रण दे रहा है। एन एच जिले के हिसुआ शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के अधूरा निर्माण कार्य आए दिन वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है, लेकिन न प्रतिनिधि , ना हीं प्रशासन और ना हीं  संबंधित विभाग इसका सुध ले रहा है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक मौत के आगोश में जाने से बाल-बाल बच रहे हैं। बावजूद इसके इस अधूरे पडे मार्ग की महिनों  बीत जाने के बाद भी किसी ने भी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन आए दिन मोटरसाइकिल सवार और टोटो छोटी मोटे हादसे का शिकार होते रहे रहें हैं। 

बीते दिन उक्त स्थल पर नगर के वार्ड 9 के राहुल कुमार, सोनसा पंचायत निवासी मो शमशाद सहित आधा दर्जन लोग अचानक ब्रेक लगाने के कारण मोटरसाइकिल सहित गिर पडे। गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी  व दुकानदार विनोद कुमार, मसुदन कुशवाहा, मुकेश  कुमार सहित अन्य लोग बताते हैं कि बीते वर्ष जुन महीने में आर ई ओ से द्वारा करीब 45 लाख की लागत से विश्वशांति चौक  से भुलनविगहा बाइपास तक तथा विश्वशांति चौक से डीवी मोटर्स स्थित  बाइपास फोरलेन निर्माण तक इस मार्ग का मरम्मती का कार्य आरंभ किया गया था। संबंधित ठेकेदार द्वारा पुरानी जर्जर सड़क को महालक्ष्मी सिनेमा हॉल से विश्वशांति चौक तक उखाड़कर सिलसिलेवार तरीके से सड़क का मरम्मत कार्य आरंभ किया था। ठेकेदार द्वारा विश्वशांति  चौक से महालक्ष्मी सिनेमा हॉल तक तो एन एच को दुरुस्त कर दिया लेकिन महालक्ष्मी सिनेमा के बाद स्थिति जस का तस अपने हाल पर छोड़ दिया। इसके आलावा सड़क निर्माण के आगे तक सड़क को निर्माण के नाम पर गड्ढा बनाकर छोड फरार हो गया। 

करीब 9 माह बीत जाने के बाबजूद भी आज तक इस मार्ग को पूरा नहीं किया गया। जिससे वाहन चालकों  सहित राहगीरों में भी हादसे का डर समाया रहता है। 

स्थानीय लोगों कि मानें तो अचानक ब्रेक की आवाज से दिल दहल जाता है। अचानक से गड्ढा व अचानक से ब्रेकर तड़पने से हादसे होते  रहते हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post