शुभम जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन सुबह में किया जा रहा गांव भ्रमण

👉

शुभम जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन सुबह में किया जा रहा गांव भ्रमण


विप्र.
संवाददाता

बिहारशरीफ (नालंदा) रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के सोनसा गांव में चल रहे सात दिवसीय राम कथा के आज रविवार को तीसरा दिन कथा वाचक श्री श्याम शुभम जी महाराज द्वारा नगर भ्रमण किया गया। यह भ्रमण सुबह 8 बजे गांव के मुख्य मंदिर से शुरू हुआ और विभिन्न गाँव के गलियों से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हो हुआ।आज भ्रमण के दौरान भेंडा़  और गोविंदपूर गांव में किया गया, भ्रमण के दौरान, श्री श्याम शुभम जी महाराज भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं पर प्रवचन दे रहे हैं। वे भक्तों को भगवान राम के प्रति समर्पित जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं। वे श्री श्याम शुभम जी महाराज के प्रवचनों को सुनकर आनंदित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्देश्य केवल एक ही है पूरे देश को राममय बनाना है नगर भ्रमण  राम कथा आयोजन समिति द्वारा किया गया है। जैसे ही नगर भ्रमण के करते भेंडा़ गाँव पहुंचे तो ग्रामीणों ने फूल माला पहनकर महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post