18 फरवरी को रोजगार के सवाल पर इंकलाबी नौजवान सभा RYA नालंदा ने हरनौत के धर्मशाला मोड़ पर यंग इंडिया जनमत संग्रह चलाया

👉

18 फरवरी को रोजगार के सवाल पर इंकलाबी नौजवान सभा RYA नालंदा ने हरनौत के धर्मशाला मोड़ पर यंग इंडिया जनमत संग्रह चलाया


विप्र. 
संवाददाता

28 फरवरी 2024 को जंतर मंतर पर 'चलो दिल्ली - यंग इंडिया रैली' होगी

बिहारशरीफ (नालंदा) हरनौत यंग इंडिया चार्टर 2024 की ओर से जनमत संग्रह चलाते हुए इंकलाबी नौजवान सभा RYA जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाकपा माले प्रभारी कॉमरेड बिरेश कुमार ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के दस साल के शासन काल में देश हर मामले में कमजोर हुआ है दो करोड़ रोजगार के वादा करने वाली सरकार आज देश से रोजगार के तमाम संशधानो को कार्पोरेट के हाथों बेच रही है जिससे रोजगार देना है या नहीं ये तय कार्पोरेट करेगा इस लिए देश के छात्र, नौजवान,किसान ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा यंग इंडिया तय करेगा।

आगे  कॉमरेड कुमार ने बिहार के एनडीए गठबंधन की सरकार को चेतावनी लहजों में कहा कि ये सरकार केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है इसलिए गरीब मजलूमों और छात्र छात्राओं के आवाज को उठाने वाले भाकपा माले भोजपुर अगियांव से युवा विधायक जनता के हर परिस्थितियों में खड़े रहने वाले कॉमरेड मनोज मंजिल को झूठे हत्या के मामले में फसाकर आजीवन करवास की सजा कराकर उनकी सदस्यता रद्द करा दिया गया है !जदयू के प्रवक्ता श्री नीरज कुमार का एक न्यूज से स्पष्ट है कि DCM सम्राट चौधरी के 2005 विधान सभा चुनाव में नामांकन पत्र में सम्राट चौधरी नही दूसरा नाम था फिर अब सम्राट चौधरी नाम से उपमुख्यमंत्री हैं क्या सरकार इनकी सदस्यता रद्द करेंगी।जनमत संग्रह कार्यक्रम में शामिल   RYA सदस्य राकेश कुमार ने  कहा कि पिछले दस साल के मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है! नौकरियों के 30 लाख से ज्यादा खाली पदों को दस साल में नहीं भरा गया और ऊपर से पहले से मौजूद पदों को ख़त्म भी किया गया! भारतीय रेलवे में 3 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं लेकिन मोदी सरकार की इसे भरने में कोई रूचि नहीं है!रेलवे को नीलामी के बाज़ार में रख दिया गया है. ट्रेन, स्टेशन, प्लेटफार्म, रूट, स्टेडियम, स्कूल बेचे जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर ठेकाकरण किया जा रहा है!

100 से ज्यादा सरकारी कंपनियों का शेयर बेच दिया गया जिससे नौजवानों की नौकरियां तो प्रभावित हुई ही साथ ही साथ देश की आमदनी भी प्रभावित हुई!सेना में अग्निपथ योजना लाकर बहाली को ठेका पर कर नौजवानों के भविष्य पर बुल्डोजर चलाया गया।जिन नौजवानों के हाथ को काम चाहिए उनके हाथ में तलवार थमा कर मुसलमानों का मोहल्ला दिखा दिया जा रहा है,रोजगार चाहने वाले हाथ में नफरत परोसा जा रहा है और इस दौर को अमृत काल बताया जा रहा है, ऐसे समय में नौजवानों की यह जिम्मेदारी है की वो इस तबाही बर्बादी के खिलाफ बहादुरी से खड़े हों।इसलिए इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए रोजगार की स्थिति पर 'यंग इंडिया जनमत संग्रह' 18 फरवरी को नालंदा के हरनौत में  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों,शिक्षित बेरोजगारों के बीच चलाया गया!

शामिल नेताओं ने आगे बताया तमाम प्रगतिशील छात्र- युवा संगठनों एवम् आंदोलनों का संयुक्त मंच यंग इंडिया द्वारा आगामी 28 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर '2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय करेगा यंग इंडिया' के नारे के साथ 'चलो दिल्ली-यंग इंडिया रैली' का आह्वान किया गया है यह आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा-आरएसएस के नफरती एजेंडे के खिलाफ़ शिक्षा-रोजगार को केंद्रीय मुख्य मुद्दा बनाने का एक साझा प्रयास है।

सभी समान विचारधारा वाले प्रगतिशील, जनवादी संगठनों एवं छात्र-नौजवानों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर हरियाणा और दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए आंसू बम बरसाए जाने,रबर बुलेट से हमले एवं उनके रास्तों में किल और कंक्रीट की दीवार खड़ा कर देने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.वहीं नफरत नही रोजगार दो,दस साल का हिसाब दो।शामिल नीतीश कुमार,राहुल कुमार,श्रीसंत,राजेश कुमार, राजेश रविदास, सतेन्द्र रविदास व दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post