सबौर कृषि मेला में नावाडीह के राहुल को मिला नवाचारी किसान सम्मान

👉

सबौर कृषि मेला में नावाडीह के राहुल को मिला नवाचारी किसान सम्मान


विप्र.
संवाददाता

कौआकोल (नवादा) प्रखण्ड के नावाडीह गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र व किसान राहुल कुमार को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर,भागलपुर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला 2024 में उन्हें नवाचारी किसान सम्मान से सम्मानित किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डी० आर० सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा आर० के० सोहाने के द्वारा उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। बता दें कि राहुल अपने घर के छत पर ही कृषि विज्ञान केंद्र एवं उद्यान विभाग के सहयोग से हाइड्रोपोनिक व पॉली हाउस फार्मिंग तरीके से खीरे की खेती समेत अन्य पौष्टिक तत्वों से भरपूर औषधीय पौधे के अलावा हरी पत्तियों वाली सब्जियां की खेती नए तकनीक से करते हैं। जिसके लिए उनका चयन नवादा जिला से किया गया था। इस मेला में पूरे राज्य के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें नवादा जिला के कौआकोल प्रखण्ड के राहुल को सम्मानित किया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post