छतिहर पंचायत में लोगों को दी गई वित्तीय साक्षरता की जानकारी

👉

छतिहर पंचायत में लोगों को दी गई वित्तीय साक्षरता की जानकारी


विप्र. 
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)  

 - कार्यक्रम के दौरान जीवन ज्योति बीमा योजना के आश्रित को दी गई बीमा कि राशि 

जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर पंचायत की अरियन गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता के तहत पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार, नाबार्ड के डीडीएम सुशांत रौशन, आर सेटी निदेशक सुनील कुमार जीविका कि वंदना प्रियदर्शी केसीएफएल के राहुल कुमार एवं दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक खाता धारी को अपने-अपने खाते में बैंक की शाखा जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अवश्य करवाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया हो सके।

 मौके पर उपस्थित अधिकारीयों ने अरियन गांव के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक रहे हुलिया देवी के मरणोपरांत उनके पति गोरेलाल मांझी को बीमा कि राशि दो लाख रूपये उनके बैंक खाता में दिया गया।

 मौके पर बैंक मित्र शशि शंकर कुमार, उदय कुमार, जीविका की रेशमा देवी, पुष्पा कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post