नए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया योगदान

👉

नए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया योगदान


विप्र.
विकास सोलंकी की रिपोर्ट रजौली

रजौली (नवादा) थाना में रविवार को पुलिस अधीक्षक अमब्रिश राहुल के निर्देशानुसार राजेश कुमार ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान-पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया।इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मीडियाकर्मी को बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा,कोयला के अबैध धंधेबाज समेत अन्य प्रकार के अबैध धंधे करने वालो पर कडी कारवाई की जायेगी।क्षेत्र में अपराधिक तत्व के लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने आमलोगों से पुलिस पब्लिक के बारे में कहा कि दबे ,कुचले,गरीब गुरबा के लिए थाने के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।किसी को कोई परेशानी हो तो वह बेझिझक थाने आकर अपनी बातों को रख सकते हैं।शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post