ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, दोहरीकरण का काम कराया बंद, जमकर काटा बवाल

👉

ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, दोहरीकरण का काम कराया बंद, जमकर काटा बवाल


विप्र. (
नवादा रवीन्द्र नाथ भैया) जिले की वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव के पास 20 गांवों के ग्रामीणों ने नवादा- क्यू रेलवे ट्रैक पर आकर जमकर नारेबाजी की। 20 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। 

ग्रामीण बलराम सिंह बताते हैं कि यह रोड 20 गांव को जोड़ता है और यहां पर दोहरीकरण का रेलवे का काम किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि, पूर्व में हम लोगों ने जब 2022 में मांग किया था तो यहां पर ओवरब्रिज या अंडरपास देने की बात कही गई थी। लेकिन अब यहां पर नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण हम लोगों ने 100 मीटर तक काम को रुकवा दिया हैं। 

रेलवे ट्रैक को जाम की सूचना पर  मौके पर पहुंचे

अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मांगों पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद हम लोगों ने आवागमन करने वाली ट्रेन को आने-जाने दिया । 

रेलवे ट्रैक पर हंगामा के कारण  आधा घंटा तक ट्रेन को बाघी बरडीहा स्टेशन पर रोक दिया गया जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई। 

इस बावत रेलवे इंस्पेक्टर मुकेश कुमार बताते हैं कि जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर रेलवे ट्रैक से हटा दिए हैं। इन लोगों की मांग है कि यहां पर एक ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाए। इस पर रेलवे के द्वारा विचार किया जा रहा है। फिलहाल इन लोगों के द्वारा रेलवे का काम को रुकवा दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post