4 फरवरी को गरीब संकल्प सभा की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान तेज

👉

4 फरवरी को गरीब संकल्प सभा की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान तेज


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) हम पार्टी के नेताओं के द्वारा गरीब संकल्प सभा की तैयारी को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।पार्टी के मिडिया प्रभारी दयाल कुमार मांझी एवं विधान सभा प्रभारी रोमित सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला के कई प्रखंडों के बाद वजीरगंज में आम लोगों पहुंचने का आहवान किया जा रहा है।इस  कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड के फैदनगर,भागलपुर ,चहल महुएत ,शंकरबीघा,पाले ,मंझौली, करजरा सहित दर्जनों गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा कर आम लोगों को सभा में आने का आह्वान किया जा रहा है।

 पार्टी प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने जन संपर्क अभियान के दौरान कहा की बिहार का विकास तेजी से होगा, एनडीए के साथ नीतीश कुमार का गठबंधन होने के बाद डबल इंजन की सरकार काम में तीव्रता आएगी व रुकी हुई विकास के अन्य कार्य को भी किया जाएगा।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीना मांझी ,प्रदेश सचिव अनिल यादव,छोटू कुशवाहा, सुषमा देवी,रूबी देवी, ललिता देवी,सुनील मांझी, प्रखंड अध्यक्ष रामबली मांझी, दयाल मांझी निरंजन मांझी, अरुण कुमार, सदानंद मांझी सहित अन्य लोग जनसंपर्क अभियान में मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post