वार्ड पार्षद का प्रयास लाया रंग,वार्ड नंबर 6 में बदला गया जर्जर तार, लो वोल्टेज कि समस्या हुई दूर मोहल्लेवासी में खुशी का लहर

👉

वार्ड पार्षद का प्रयास लाया रंग,वार्ड नंबर 6 में बदला गया जर्जर तार, लो वोल्टेज कि समस्या हुई दूर मोहल्लेवासी में खुशी का लहर



विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली(नवादा)नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के माहुरी टोला में वर्षो से जर्जर तार और लो वोल्टेज की समस्या से मोहल्लावासी काफी परेशान थे।और बिजली का खंभा भी झुक गया था जो कभी भी गिर सकता था।समस्या इतनी गंभीर थी कि अगर जर्जर तार और पोल  गिर जाता तो मोहल्लावासी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था।इन सभी समस्याओं को कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से अवगत कराया गया।दर्जनों मोहल्लेवासियों के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन समस्या जस के तस बनी रही तब परेशान मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह के द्वारा मुहल्लेवासियों के समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों  से अवगत कराया गया।जिसके बाद वर्षो के इंतजार के बाद वार्ड नंबर 6 माहुरी टोला में बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जर्जर तार को बदल दिया गया है। जिससे मोहल्लेवासी में खुशी को लहर दौड़ गई।

---------------------------------


कहते हैं मोहल्लावासी : 


बाल्मीकि कुमार : हमलोग काफी दिनों से परेशान थे क्योंकि तार बिल्कुल जर्जर हो चुका था जिससे कभी भी अनहोनी हो सकता था।लेकिन वार्ड पार्षद से मिलकर अपनी समस्या रखा जिसके बाद निदान हो गया।

---------------------

मिथलेश कुमार : तार जर्जर होने से हमेशा हमलोग डरे सहमे रहते थे क्योंकि मुहल्ला में अक्सर बच्चे खेलते रहते है अगर विधुत प्रवाहित तार गिर जाता तो अनहोनी हो सकता था।लेकिन कभर तार लगने से दर्जनों घरों कि समस्या दूर हो गया |

-------------------

मुन्ना राम : इस कार्य के लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को बहुत बहुत धन्यवाद,वर्षो से हमलोग जर्जर तार और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान थे जिसे निदान कर दिया गया है।अब हमलोग काफी खुश हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post