थानाध्यक्ष की विदाई में उड़ी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां, बगैर अनुमति के क्षजमकर बजा डीजे

👉

थानाध्यक्ष की विदाई में उड़ी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां, बगैर अनुमति के क्षजमकर बजा डीजे


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के अकबरपुर थाना थानाध्यक्ष अजय कुमार की विदाई में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई गयी। आयोजकों द्वारा बगैर अनुमति के जमकर डीजे बजाया गया। थाना परिसर से लेकर न्यूयॉर्क बिल्डिंग तक इस प्रकार का नजारा के गवाह रहे बाजारवासी। 

सर्वोच्च न्यायालय ने डीजे पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंध के कारण किसी भी धार्मिक जुलूस के पूर्व  डीजे को थाना में जमा करा लिया जाता है। यहां तक जुलूस निकालने या लाउडस्पीकर बजाने के पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा न कर आयोजकों ने सारी सीमाएं तोड़ दी और प्रशासन मूक दर्शक बन न केवल तमाशा देखती रही बल्कि विदाई समारोह का हिस्सा भी बना। 

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कार्रवाई करेगा कौन? पुलिस के लिये तो नियम कानून है नहीं? कानून तोड़ने का अधिकार आखिर पुलिस को है। 

आश्चर्य तो यह कि पुलिस के एक उच्च अधिकारी इसको थानाध्यक्ष की लोकप्रियता करार दे रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि विदाई जुलूस में एक भी जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौजूद नहीं थे। आयोजक भी थानाध्यक्ष के------।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post