मध्य विधालय रहुई में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👉

मध्य विधालय रहुई में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का किया गया आयोजन


विप्र.
संवाददाता

बिहारशरीफ (नालंदा) रहुई प्रखंड क्षेत्र के मध्य विधालय रहुई में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत समज सुधारक सिकंदर कुमार ने विधालय के छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नशा के दृष्परिणाम और उससे होने वाली बिमारीयों के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई ।शराब,खैनी,बिड़ी,गुटखा आदि के सेवन से होने वाली खतरनाक एवं जानलेवा बिमारीयों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नशा को समाज के लिए कुष्ट रोग की संज्ञा दी।

कार्यक्रम में प्रदुषण से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से बताया वायु प्रदुषण से बचाव के लिए अपने-अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने को कहा. साथ ही छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि गुटखा,तम्बाकु,शराब से बचकर पर्यावरण को बचाऊंगा स्वच्छ रहकर स्वच्छता का विशेष ख्याल रखुंगा,बेहतर नागरिक बनकर देश की सेवा करूंगा। वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post