सीओ का फरमान,सवा लाख से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं बनेगाCO

👉

सीओ का फरमान,सवा लाख से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं बनेगाCO


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल के सीओ के फरमान से आय प्रमाण पत्र बनाने के इच्छुक आवेदक परेशान हैं। ऐसे में आरटीपीएस कांउटर पर प्रतिदिन हंगामा मचा है। 

बताया जाता है कि उद्यमी योजना के तहत दो लाख रूपया अनुदान राशि पाने के लिये प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग अपना जाति - आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। शनिवार को 72 हजार से कम आय का प्रमाण पत्र बनवाने दर्जनों  आवेदक पहुंचे थे पर काउंटर पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा आवेदन नहीं लिया गया। ऑपरेटर के द्वारा साफ शब्दों में बताया गया की अंचल अधिकारी के द्वारा साफ मना किया गया है की किसी आवेदक का आय प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा । जो भी आवेदक एक लाख,पच्चीस हजार रुपए से कम का आवेदन दे वापस कर दो । 

हमेशा कार्यालय से गायब रहने वाले अंचल अधिकारी से जब उन से आवेदक टेलीफोन के माध्यम से बात करना चाहा तो अंचल अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। वहीं इस संबंध में कहीं किसी भी नोटिस बोर्ड पर किसी भी तरह का सूचना नहीं चिपकाए जाने से लोग उग्र दिखे । 

इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से फोन के माध्यम से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post