इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पांच निष्कासित, मुन्ना भाई गिरफ्तार

👉

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पांच निष्कासित, मुन्ना भाई गिरफ्तार


विप्र. 
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के तीसरे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। 

डॉ0 गंगा रानी सिंहा इंटर कॉलेज  और सप्तऋषि कॉलेज रजौली में प्रथम पाली में कुल दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की गई। 

प्रथम पाली में 22479 परीक्षार्थियों के बदले 22230 उपस्थित रहे एवं 239 अनुपस्थित पाये गए। 

द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में इंटर स्कूल आंती से 03 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जिन्हें विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए भेज दी गयी। सीताराम साहु कॉलेज, नवादा से एक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। 10710 परीक्षार्थियों के बदले 10525 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 185 अनुपस्थित पाये गए। 

जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारीगण नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। 

जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

जिला नियंत्रण कक्ष में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post