513 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला पदस्थापना पत्र

👉

513 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला पदस्थापना पत्र


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

- जिला शिक्षा विभाग ने दिया पत्र, दूसरे चरण में सफल उम्मीदवार बने शिक्षक

बीपीएससी की दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में सफल उम्मीदवारों को अब शिक्षक बनने की तमन्ना पूरी हुई है। इसके तहत डीआरसीसी में नवनियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन पत्र बांटने का काम शुरू किया गया। पहले दिन 513 नवनियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन पत्र दिया गया। अब दूसरे चरण के साथ ही पहले चरण के पूरक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भी शिक्षक बनकर बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेवरी मिली है। 

जिले में 17012 नवनियुक्त शिक्षकों को प्राइमरी, मिडिल, हाई और इंटर स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद पर पदस्थापित किया जाना है। पदस्थापन पत्र जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है। 

पदस्थापन पत्र मिलते ही नव नियुक्त शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post