माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा,

👉

माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा,


विप्र.
विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 


 *सैकड़ो महिला औऱ पुरुष श्रद्धालुओ के गुंजयमान नारो से भक्तिमय हुआ रजौली। 

रजौली (नवादा) क्षेत्र के हरदिया में नवनिर्मित माँ दुर्गा मंदिर बनकर तैयार है।साथ ही नवनिर्मित मंदिर में माँ दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हरदिया के श्रद्धालुओ द्वारा किया गया है।माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दैरान सैकड़ो महिला और पुरुष श्रद्धालुओ के द्वारा गाँव भ्रमण करते हुए हरदिया स्थित फुलवरिया डैम पहुँची। पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ के यज्ञाचार्य श्री सीताराम शास्त्री ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ का प्रथम दिवस है इस अवसर पर सैकड़ो महिला और पुरुष श्रद्धालुओ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा निकलने से पूर्व मुख्य यज्ञमान राधाकांत मिश्रा,सहित पाँचों यज्ञमानो के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना किया गया और फिर कलश यात्रा का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कलश यात्र के दौरान महिला-पुरुष श्रद्धालुओ के भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।यज्ञ समिति के संचालक मुकेश कुमार'शिक्षक' ने बताया कि गुरुवार को कलश यात्रा के साथ पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश के साथ संध्या आरती किया जायेगा।शुक्रवार को वेदी पूजन,पाठ प्रारंभ,अग्नि प्राकट्य,कर्म कुटी,जलाधिवास, शनिवार को वेदी पूजन,पंचामृताधिवास,रविवार को वेदी पूजन, अन्नाधीवास,पुस्पाधिवास,सोमवार को अखंड कीर्तन,मंगलवार को नगर भ्रमण, सैय्याधीवास और बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति,महाआरती,कन्या भोजन,विसर्जन और भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर यज्ञ समिति के अनुज कुमार,राजन कुमार,जयशंकर कुमार,बबलू कुमार,भूषण कुमार,रूपेश कुमार,संतोष कुमार,ओमप्रकाश आर्य,सच्चिदानंद सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post