शराब माफिया ने उत्पाद विभाग के दारोगा पर किया हमला

👉

शराब माफिया ने उत्पाद विभाग के दारोगा पर किया हमला


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद पुलिस पर शराब माफिया ने शराब का बोतल तोड़कर उत्पाद विभाग के एसआई रूपेश कुमार पर हमला कर दिया जिससे उन्हें चोटे भी आई है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि बिहार में शराबबंदी एक अप्रैल 2016 से लागू है। शराबबंदी का आठ साल बीतने को है लेकिन बिहार में शराब माफियाओं का बोलबाला है।

बात करें जिले की तो शराब माफियाओं ने चारों ओर अपना कब्जा जमा लिया है। नगर थाना के शिवदयाल बीघा गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब को दूसरे राज्यों से लाकर शराब को बेच रहे हैं। आज अहले सुबह जब उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया को पकड़ने के लिए गई तो शराब माफियाओं ने ही उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया।

बता दें कि शराब की बोतल तोड़कर कई बार उत्पाद विभाग के एसआई रूपेश कुमार पर हमला किया जिससे वे घायल हो गए। 

उत्पाद विभाग के एसआई ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली थी कि शिवदयाल बीघा के जंगल में शराब छुपा के रखा हुआ है। जब छापेमारी करने गए तो शराब माफिया ने हमला बोल दिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post