72 घंटे से गायब ई-रिक्शा चालक का क्षत-विक्षत स्थिति में मिला शव,स्वजन ने जताया आक्रोश

👉

72 घंटे से गायब ई-रिक्शा चालक का क्षत-विक्षत स्थिति में मिला शव,स्वजन ने जताया आक्रोश





विप्र.
संवाददाता

-युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे झाड़ी में फेंकने का स्वजन ने लगाया आरोप

-फिलहाल अपराधियों की नहीं हुई पहचान, हत्या के कारणों का भी नहीं चल सका पता

-घटना की जांच में जुटी पुलिस अपराधियों की कर रही तालाश

-पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

-72 घंटे पहले पतौना चौक से ई-रिक्शा हुआ था बरामद

-स्वजन ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर चालक के गायब होने की दी थी सूचना

जमुई: 72 घंटा से गायब ई-रिक्शा चालक बिहारी मोहल्ला निवासी स्व.विनोद सिंह के पुत्र अमन कुमार का शव मंगलवार की दोपहर बाद टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा स्थित क्युल नदी किनारे झाड़ी से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है। युवक के शव पर जानवर के द्वारा भी हमला करने के निशान पाए गए हैं। शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है युवक की हत्या कर किसी ने शव को फेंक दिया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। शव से दुर्गंध यानि बदबू भी उठ रही। सूचना के बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन,टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार व मलयपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को स्वजन व स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। फिर आरोपितों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जाता है कि युवक जमुई से मलयपुर ई- रिक्शा चलाता था। तीन जनवरी की दोपहर अचानक वह गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद युवक का ई- रिक्शा पतौना चौक के पास सड़क किनारे खड़ा मिला, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मामले में सोमवार की शाम स्वजन द्वारा मलयपुर थाना में आवेदन देकर युवक के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान खैरमा स्थित क्यूल नदी किनारे से युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया। मामले में स्वजन ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है लेकिन हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। आगे स्वजन ने बताया कुछ दिन पहले युवक के ई-रिक्शा से ठोकर लगकर एक महिला घायल हो गई थी। जिसको लेकर मुआवजा भी दिया गया था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा फिर धमकी भी दी गई थी। बहरहाल पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

कोट

क्षत-विक्षत स्थिति में ई-रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। घटना में संलिप्त दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। स्वजन के आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post