पचौरा में 7 लाख 50 हजार रु. की लागत से बने कचरा प्रबंधन इकाई का जिला समन्वयक एवं मुखिया जनप्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन

👉

पचौरा में 7 लाख 50 हजार रु. की लागत से बने कचरा प्रबंधन इकाई का जिला समन्वयक एवं मुखिया जनप्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

 हरनौत प्रखंड में सरकारी जमीन पर अब शहर की तर्ज पर ठोस कचरा प्रबंधन इकाई का कार्य शुरू हो गया है। इसकी कवायत प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है। प्रखंड क्षेत्र इलाके के ग्राम पंचायत पचौरा में लोहिया  स्वच्छ बिहार अभियान के तहत  7 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बने नवनिर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन जिला सम्वनयक राजीव रंजन एवं स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि राम प्रवेश पासवान के द्वारा मंगलवार को फीता काट कर उद्घाटन किया गया । इस मौके पर मौजूद जिला समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि ग्राम पंचायत पचौरा के 13 वार्डो से निकलने वाले सुखा एवं गीला कचरा को कचरा प्रबंधन इकाई सेंटर में लाया जाएगा। जहां स्वच्छता कर्मियों द्वारा कचरे को रिसाइकल किया जाएगा। कचरा रीसायकल करने के बाद जमा गीला कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा और उसके बाद जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांवों व समाज स्वच्छ रहेगा। उन्होंने  कहा कि ग्राम पंचायत में कचरा जहां-तहां नहीं फेक अगर एक घर के लोग आसपास साफ सफाई रखेंगे और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता का उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाएगी। वही प्रखंड समन्वयक प्रियदर्शनी कुमारी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर को और गांव को स्वच्छ रखें सभी लोग घर से निकलने वाले कचरा डस्टबिन में ही रखने की आदत डालें। ग्राम पंचायत पचौरा के मुखिया जनप्रतिनिधि राम प्रवेश पासवान ने बताया कि कचरा जहां-ताहा फेंकने के बजाय डस्टबिन में ही एकत्रित करें। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर रोहित कुमार , पंकज कुमार,वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, सदन जी, पचौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि समेत दर्जनों स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post