जीडीएम कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्नGDM

👉

जीडीएम कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्नGDM




विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

सभागार भवन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य व उप मुख्य प्रतिनिधि 

सभागार भवन में विजेताओं जीत का प्रतीक दिखाते हुए 

हरनौत - स्थानीय जीडीएम कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में और खेल कूद विभाग के दिशा निर्देशन में 12-13 फरवरी को सफलतापूर्वक किया गया।इस मौके पर विभिन्न 7 खेलों का आयोजन किया गया।  जिसमें इंटर व स्नातक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें दूसरे दिन लंबी कूद में आदित्य राज , सिंपी कुमारी , हीरा कुमार , सुरभि कुमारी , गोलू कुमार व सिंपी कुमारी-2  एवं ऊंची कूद में गोलू कुमार, करीना कुमारी, हीरा कुमार , सिंपी कुमारी आदित्य राज व चांदनी कुमारी तथा वॉलीबॉल के  टीम ए में आदित्य राज व बी रागिनी कुमारी जबकि कबड्डी में  टीम बी रोहित कुमार टीम एवं ए के रागनी कुमारी विजेता रही।

समापन के बाद कॉलेज के सभागार भवन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को प्रतिभागियों को प्राचार्य व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि  सुरेश सिंह ने मेंडल व प्रशस्ति - पत्र देकर  सम्मानित किया।

मौके पर  क्रीड़ा प्रभारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ,  पीटीआई अनिल कुमार , एनसीसी प्रभारी अरविंद कुमार , संतोष , प्रीति,  विरमानी , चंदन , गौरी शंकर , अविनाश , अजीत  एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post