राष्ट्रीय स्तर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में टॉप 50 में रहे पत्रकार ग़ालिब रज़ा

👉

राष्ट्रीय स्तर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में टॉप 50 में रहे पत्रकार ग़ालिब रज़ा


विप्र.
इमामगंज। इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे भारत से छात्रों को आमंत्रित किया गया था। जिसका विषय भारतीय युवा एवं राष्ट्र निर्माण था। जिसमें तीन ऐसा प्रतिभागी के मोबाइल कैमरे से फोटो खींचना था। जिससे भारतीय युवा एवं राष्ट्र निर्माण से मिलता जुलता हो। जिसपर लेख लिखना था।  इसी बीच इमामगंज प्रखंड के ग्राम शमसाबाद के रहने वाले राष्ट्रीय सहारा दैनिक अख़बार के पत्रकार सह इग्नू यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म के छात्र मोहम्मद ग़ालिब रज़ा ने भी भाग लिया था। जिसमें इन्होंने टॉप 50 में जगह बनाई। वहीं इग्नू द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर इमामगंज के लोगों को जानकारी मिलते ही पत्रकार ग़ालिब रज़ा को लोग बधाई दे रहे हैं। जो इस प्रकार हैं। सभी पत्रकार बंधु प्रभात कुमार सोनी,अजय कुमार,गोपाल कुमार,एलेन लिली,निर्भय कुमार,रत्नेश कुमार,जितेंद्र कुमार,मोहम्मद रूस्तम,राहुल कुमार,धीरज कुमार,मनीष कुमार,मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद,बिकोपुर मुखिया छोटन खान,उत्तमदीप कुमार,अजय पासवान,मंटू प्रसाद,टिमहन सिंह,गजेंद्र दास,वासर खान,आमिर उर्फ फोटू खान,नदीम अहमद,मुंशाद अहमद,संजू खान,शौकतुल्लाह खान,बबन खान,नौशाद गनी,अफ़ज़ल खान,सबलू मुखिया,दानिश रिज़वान,प्रवेज़ खान,श्रीमोहन यादव,मनोज कुमार मुखिया आदि लोगों ने बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं किया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post