हरनौत - खरतुआ गांव में बिजली चोरी करने के आरोप मे 14 लोगों पर हुआ प्राथमिकी दर्ज,3 लाख64 हजार रु.का लगाया जुर्माना

👉

हरनौत - खरतुआ गांव में बिजली चोरी करने के आरोप मे 14 लोगों पर हुआ प्राथमिकी दर्ज,3 लाख64 हजार रु.का लगाया जुर्माना


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

 बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग कहर बरस कर टूट पड़ी है।बता दे कि बिजली विभाग ने हरनौत के गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के खरतुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाकर कर 14 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। वही इस मामले में बिजली विभाग के द्वारा उनके खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया है

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हरनौत के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने रविवार को बताया कि गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र इलाके के खरतुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि मीटर रहने के बावजूद भी उपभोक्ता टोंका फंसाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। बिचली चोरी करने के आरोप में 14 उपभोक्ता मिलाकर कुल 3 लाख 64 हजार रुपये राजस्व की क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना लगाया।

वहीं इस संबंध में गोखुलपुर ओपी थाना के प्रभारी शिवम कुमार सुमन ने बताया कि बिजली चोरी की प्राथमिकी जेई द्वारा दर्ज कराई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post