परबत्ता विधायक डॉ. संजीव को नवादा प्रशासन ने रोका, सरकार और पार्टी नेतृत्व से चल रहे थे नाराज

👉

परबत्ता विधायक डॉ. संजीव को नवादा प्रशासन ने रोका, सरकार और पार्टी नेतृत्व से चल रहे थे नाराज



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

 बिहार में जारी सियासी संकट के बीच बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार सिंह को नवादा में पुलिस और प्रशासन के द्वारा डिटेन किया गया है। 

बताया जा रहा है कि विधायक संजीव झारखंड के रास्ते सोमवार की सुबह बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे इसी दौरान उन्हें नवादा जिला प्रशासन के द्वारा बिहार झारखंड बॉर्डर पर रजौली में रोका गया। 

उन्हें वन विश्राम गृह रजौली में रखा गया है। जहां डीएम और एसपी मौजूद बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजीव सरकार से नाराज चल रहे थे और फ्लोर टेस्ट में पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान कर सकते थे। वे अपने पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह कटे हुए थे।

वैसे इस मामले में जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आज ही बहुमत परीक्षण होना है। संभव है की उन्हें पुलिस अपनी अभिरक्षा में पटना ले जाए। 

बता दें कि डॉक्टर संजीव के भाई बेगूसराय खगड़िया स्थानीय निकाय से कांग्रेस के एमएलसी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post