नालंदा में 2 दिन से हो रही है रुक रुक कर बारिश, आलू, मसूर, सरसों को होगा नुकसान

👉

नालंदा में 2 दिन से हो रही है रुक रुक कर बारिश, आलू, मसूर, सरसों को होगा नुकसान



विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र इलाके में 2 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं बुधवार की सुबह से रुक रुक कर दिन भर बारिश होती रही। आसमान में दिन भर बादल छाए रहे। बारिश पड़ने से प्रखंड क्षेत्र इलाके में एक बार फिर से ठंड लोगों को सताने लगा है। बारिश से एक ओर जहां गेहूं के फसल को फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर दलहन और तिलहन फसल को नुकसान पहुंचा है। 

प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरवन कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में 17.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 2 दिन से पढ़ रही बारिश के कारण सरसों, मसूर ई फूल को झड़ने से नुकसान पहुंच सकता है। एवं आलू के पौधा को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि यह बारिश गेहूं के पौधे के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने बताया कि बारिश के साथ तेज हवा चलने पर सभी फसल की उपज में प्रभाव पड़ सकता है। 

जबकि बढ़े हुए गेहूं के फसल हवा के कारण गिरने से हानि पहुंची है।

2 दिन से पड़ रहे बारिश के कारण लोगों को दिनचर्या में बदलाव हो गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post