10 लाख रुपये मूल्य के हरे गांजे का पौधा बरामद

👉

10 लाख रुपये मूल्य के हरे गांजे का पौधा बरामद


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर घर के पीछे लगे मादक नशीला पदार्थ गांजा का हरा पौधा जब्त किया है। बरामद पौधे का कीमत लगभग 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरदला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बेलदारी गांव में गांजा की खेती की जा रही है।सूचना पर विशेष टीम गठित कर बेलदारी गांव में सघन छापेमारी कर तीन खेतों में लहलहा रहे हरे गांजे के पौधों को काट कर जब्त किया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार भी मौजूद रहे।

बीडीओ की देख रेख में लहलहाती गांजा की खेती को विनष्ट किया गया और जब्त कर गांजा के हरे पौधों को सिरदला थाना लाया गया ।

बताया गया है कि जिस व्यक्ति के घर के आगे से गांजा का पौधा बरामद किया गया है वह पूरे परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने गया है। घर में ताला लटका पड़ा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गृहस्वामी के पीछे गांजा की खेती कर रहा था कौन? सारे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post