विश्व पुस्तक मेला में डॉ. गोपाल 'निर्दोष' के उपन्यास 'भोर' का विमोचन

👉

विश्व पुस्तक मेला में डॉ. गोपाल 'निर्दोष' के उपन्यास 'भोर' का विमोचन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेला में जिले के साहित्यकार डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' के उपन्यास 'भोर' का विमोचन किया गया। न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन से प्रकाशित उपन्यास 'भोर' का विमोचन शुक्रवार की देर शाम को किया गया। उल्लेखनीय है कि उपन्यास 'भोर' का विमोचन देश के प्रख्यात कथाकार एस आर हरनोट, पत्रकार एवं व्यंग्यकार आरिफा एविस, लेखक एवं अनुवादक स्वदेश सिन्हा तथा लेखिका एवं कवयित्री डॉ. राजवंती मान के हाथों किया गया। 

विदित हो कि 'भोर' डॉ. गोपाल 'निर्दोष' की त्रयोदसवीं पुस्तक है, जो कि लेखक का प्रथम उपन्यास है और यह उपन्यास न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन के द्वारा '2023 में 23 उपन्यासों का प्रकाशन' योजना के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ‘पं. रामचंद्र भारद्वाज सम्मान’, ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान’, ‘शिक्षा भूषण सम्मान’, ‘कवि बालमुकुंद भारती स्मृति सम्मान’ एवं ‘काव्य श्री सम्मान’ से सम्मानित डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' के प्रथम काव्य संग्रह ‘चमेली के फूल’ को मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग, बिहार द्वारा प्रदत्त पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना 2020 के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित किया जा चुका है जबकि इनके प्रथम कहानी संग्रह ‘शीरो’ को भी इंक पब्लिकेशन की महत्त्वाकांक्षी योजना 2021 के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित जा चुका है और इसी कड़ी में लेखक डॉ. गोपाल 'निर्दोष' के इस प्रथम उपन्यास 'भोर' को भी न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन के द्वारा '2023 में 23 उपन्यासों का प्रकाशन' योजना के अंतर्गत चयनित एवं प्रकाशित किया गया है। 

विश्व पुस्तक मेला में डॉ. गोपाल 'निर्दोष' की त्रयोदसवीं पुस्तक 'भोर' के विमोचन पर डॉ. व्यास मणि त्रिपाठी, रति सक्सेना, रंजन कुमार, चंद्रकांत राय, मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ. प्रतिभा पराशर, किरण सिंह, हरे राम पाठक, योगेश ध्यानी, शरद कोकास, संतोष टंडन, संत रंजन एवं सूरज भारद्वाज जैसे देश के कई ख्यातिलब्ध साहित्यकारों एवं फिल्मकारों ने लेखक को जहाँ ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है, वहीं नवादा के अमरदीप कुमार, बब्लू  वर्मा, सतीश मगहिया, राजेश मंझवेकर, डॉ. सुधीरचंद्र सिंह, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, प्रत्युष कुमार आदि कितने ही साहित्यप्रेमियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' ने बताया कि इस वर्ष 2024 में कहानी एवं कविता सहित उनकी एक साथ तीन और पुस्तकें प्रकाशित होने वाली है। स्पष्ट है कि इस तरह से डॉ. गोपाल 'निर्दोष' जल्द ही अपनी सोलह पुस्तकों से हिन्दी साहित्य को समृद्ध करेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post