घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, शीतलहरी ने बढ़ायी परेशानी

👉

घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, शीतलहरी ने बढ़ायी परेशानी


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड व घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हालात यह है कि दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ रही है। और तो और गया- क्यूल रेलखंड पर ट्रेनें छह छह घंटे बिलम्ब से चल रही है। 

जिले के तापमान में लगातार हो रही गिरावट का असर पशु पालकों के साथ दलहन- तेलहन व आलू फसल पर पड़ रहा है। 

आलू में झुलसा रोग तो राइ- सरसों पर लाही गिरने से फसलों को नुकसान हो रहा है। दूधारू पशुओं ने या तो दूध देना बंद कर दिया है या फिर दिनों दिन दूध में कमी आ रही है। 

जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था उंट के मुंह में जीरा के समान है। शीतलहरी व कोहरे के कारण लोग रजाई से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गरीब तबके के लोगों का सहारा अलाव बना है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। फिलहाल शीतलहरी व कोहरे में कमी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post