कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी नेता जी की 127 वीं जयंती

👉

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी नेता जी की 127 वीं जयंती


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिला कांग्रेस कार्यालय में नेता जीक्षसुभाष चन्द्र बोस कि 127 वीं जयंती मनाई गयी। 

एजाज अली मुन्ना ने सुभाषचंद्र कि जयंती पर कहा कि 23 जनवरी 1897 को ओड़िसा के कट्टक मे बंगाली परिवार में उनका जन्म हुआ। सुभाष चन्द्र बोस भारत के महान क्रांतिकारी नेता थे। उन्हेंने भारत के आजादी के लिए कई आंदोलन में भाग लिया। उन्हेने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया । भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान वे लगभग 11 बार जेल गए । उनकी देशभक्ति भारत के लोग कभी नहीं भूलेंगे। उनके आह्वन पर आजादी की लड़ाई के लिए कूद पड़े। सुभाष चंद्र बोस स्वंत्रता संग्राम के दूत के नाम पर जाना जाता था। उनके बचपन का नाम सुभाष था । 

मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता

बेदामी देवी, मो रुकूऊदीन नगर अध्यक्ष, जागेश्वर पासवान, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली, अरविन्द वारसी, अजित कुमार, पिंटू कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post