रजौली एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों के आसपास लागू की निषेधाज्ञा

👉

रजौली एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों के आसपास लागू की निषेधाज्ञा


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 तक होने वाली बिहार इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। जिला संयुक्तादेश के आलोक में आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए रजौली अनुमंडल में चार परीक्षा केन्द्रों (इंटर विद्यालय रजौली, मथुरासिनी इंटर स्कूल रजौली, कन्या मीडिल स्कूल रजौली, सप्तऋषि डिग्री कॉलेज रजौली, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल रजौली एवं उत्क्रमिक हाई स्कूल छपरा रजौली) पर परीक्षा अवधि के दौरान निषेधाज्ञा लागू किया गया है। 

जिसके अन्तर्गत:-

2. उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा चिट-पूर्जा/किताब या अन्य अपेक्षित सामग्री बांटना, लेन-देन अथवा मटरगती करना वर्जिते होगा।

3. सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 बज की परिधि के निषेधाज्ञा के अंतर्गत लाठी/भाला/गड़ासा/आग्नेयास्त्र/विस्फोटक पदार्थ अथवा घातक हथियार लेकर नहीं चलेंगे। यह आदेश परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/शस्त्र बल/लाठी बल पर लागू नहीं होगा।

 4. परीक्षार्थियों के अतिरिक्त एक साथ पाँच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे तथा पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों के जमावड़ा को गैर-कानूनी मजमा घोषित किया जाता है।

5. परीक्षार्थियों तक आवाज पहुँचने की दूरी तक ध्वनि विस्तारक यंत्र रखना/प्रयोग करना वर्जित रहेगा।

 6. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा।

7. रजौली अनुमंडल अंतर्गत सभी कोचिंग सेंटर एवं फोटो कॉपी दुकान परीक्षा अवधि तक बंद किया जाता है। उपरोक्त आदेश के उल्लघन करने वाले व्यक्ति पर दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं अन्य प्रवृत्त संबंधित अधिनियम/नियम की सु-संगत धाराओं/नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं रहेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post