भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ का दो दिवसीय अधिवेशन होगा

👉

भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ का दो दिवसीय अधिवेशन होगा


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ के बैनर तले 13वाॅ दो दिवसीय अधिवेशन 23 और 24 जनवरी को रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के इकबालगंज में समय 10:00 बजे होने जा रही है। इस अधिवेशन में देश, प्रदेश, जिला के किसान नेता भाग लेंगे। अधिवेशन में किसानों के ज्वलंत समस्या को लेकर परिचर्चा एवं किसानों के समस्या के निदान के लिए संगठित होकर किसान आंदोलन का रूपरेखा तैयार करना,प्रदेश स्तर पर संगठन का निर्माण करना भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ का मुख्य उद्देश्य है। नालंदा के किसान प्रतिनिधि के अलावे जिला के तमाम किसानों से अनुरोध है कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेकर सफल बनावें। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए दिन सोमवार को डीहरा, रहीमपुर, मंगलवार पुनह, वरान्दी बुधवार सुलेमानपुर, मदनपुर शुक्रवार सोसन्दी,चनुआरा शनिवार बसानपुर,  उत्तरनावाॅ में इन जगहों पर बैठक की जाएगी। आज रहुई प्रखंड के ब्लॉक स्थित बैठक कर निर्णय ली गई। बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर महतो ने की इस बैठक में शाहनवाज चंद्रमौली कुमार कामेश्वर यादव संजय कुमार अनिल कुमार वीरेंद्र प्रसाद नवल किशोर प्रसाद पारस प्रसाद सत्येंद्र प्रसाद आदि लोगों उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post