विधिक सेवा शिविर का शनिवार को होगा आयोजन - Vidhik Sewa Shivir

👉

विधिक सेवा शिविर का शनिवार को होगा आयोजन - Vidhik Sewa Shivir


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकारक्षके मार्गदर्शन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में संविधान दिवस/सप्ताह के अवसर पर दिनांक 02.12.2023 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न में उच्च माध्यमिक विद्यालय, कहुआरा, प्रखंड नारदीगंज जिला नवादा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनओं जैसे राशन कार्ड, श्रम कार्ड, दिव्यांगों के लिए ट्रायसाईकिल वितरण इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा जहाॅं आम लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगीे जिसमें निम्नलिखित बिन्दु शामिल हैं:-

नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विविध सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाए) योजना 2015 जिसके अन्तर्गत 06 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना, बाल विवाह निषेध योजना, बाल श्रम उन्मूलन योजना एवं अन्य योजना सम्मिलित हैं।

नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाए) योजना 2015 के अन्तर्गत वृ़द्वा पेंशन योजना , बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, दिव्यांगजन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण योजना, विधवा पेंशन योजना, श्रम कार्ड निर्माण योजना, वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना, आधार कार्ड निर्माण योजना, परवरिश योजना, राशन कार्ड निर्माण संबंधी योजना, सामाजिक कल्याण योजना, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट निर्माण योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित योजना।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार थर्ड जेंडर व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहॅूंच योजना, 2023 (सितारा 2023)

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post