जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़ - Janta Darbar

👉

जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़ - Janta Darbar


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता के साथ साक्षात्कार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में कुल 40 आवेदन आये। इसमें कई मामलों का आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने प्राप्त आवेदन का निपटाना करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

सबसे अधिक मामले भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। 

जनता दरबार में आवेदनकर्ता रजौली प्रखंड के ध्रवगांव के बालचंद प्रसाद, राहुल कुमार, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-मसुदा के शांति देवी, थाना-हिसुआ, ग्राम-भदसेनी के कंचन देवी, थाना-रोह, ग्राम-कुम्हरावां डीह के पूनम देवी ने अपने-अपने शिकायतों से संबंधित आवेदन दिया। अन्य आवेदनों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। 

जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, प्रशान्त रमनियां एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)




Previous Post Next Post